कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस के बीते एपिसोड में बॉलीवुड कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान को एक जज की भूमिका में देखा गया. जो कंटेस्टेंट्स के बीच के मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करने शो में आईं थी.

इस क्रम में सिद्धार्थ और रश्मि वकील के तौर पर नजर आए. फराह के सामने रश्मि ने सिद्धार्थ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, वह कहती हैं कि सिद्धार्थ अपने बड़े शरीर के साथ लोगों को डराने की कोशिश करते हैं. रश्मि ने माहिरा के मामले का मुकाबला किया, जिस दौरान सिद्धार्थ हिंसक रूप में सामने आए और उसी दौरान माहिरा को चोट भी आई थी. रश्मि बताती हैं कि वे इस घर में असुरक्षित महसूस करती हैं.

रश्मि की पैरवी सुन कर फराह ने कहा कि उन्होंने महिलाओं को सिद्धार्थ के खिलाफ गैंग बनाते हुए पाया है. फराह का कहना था कि सिद्धार्थ के खिलाफ महिला गेमकार्ड नहीं खेला जाए. उन्होंने बताया कि सांप-सीढ़ी गेम के झगड़े में दोनों तरफ की टीमें बराबार की हिस्सेदार थीं.

अपनी बातों को साबित करने के लिए रश्मि, फराह के टेबल के सामने की गिलास में रखे पानी को पलट देती हैं, जिससे सभी हैरान हो जाते हैं. रश्मि फराह को बताती हैं कि ठीक इसी तरफ का महसूस करती हैं जब सिद्धार्थ एग्रेसिव हो जाते हैं.

फराह मानती हैं कि सिद्धार्थ एक स्ट्रॉग कंटेस्टेंट हैं और उन्हें अपना आपा नहीं खोना चाहिए. लेकिन उस दौरान फराह का मानना था कि घर की महिलाएं भी बराबर की हिस्सेदार हैं इस झगड़े में. उन्होंने अपनी सुनवाई को पूरी करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फेवर में फैसला सुनाया.

यहां पढ़ें

बिग बॉस 13: वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने माहिरा शर्मा को दी यह सलाह

बिग बॉस 13: आरती सिंह के सपोर्ट में आईं बिपाशा बसु, बताया उन्हें वफादार और बहादुर

दिलकश अंदाज़ में नारियल पानी पी रही हैं टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट

कल्कि कोचलिन की वेब सीरीज 'भ्रम' की रखी गई स्क्रीनिंग, पूरी कास्ट साथ आई नजर