Bigg Boss 13 Day 5 Preview: बिग बॉस का ये सीजन खूब मलासे से भरपूर है. अभी तक शो में काफी सारी लड़ाईयां देखने को मिल चुकी हैं. वहीं इस बार शो में फ्लर्ट का तड़का लगाया है पारस छाबड़ा और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल ने. पारस जहां अभी तक शहनाज और माहिरा के साथ फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे थे वहीं अब इस सीजन के पहले ट्राइएंगल को लेकर दो हसीनाओं में कैटफाइट होने वाली हैं.

पांचवे दिन यानि आज रात को इस शो में शहनाज और माहिरा की लड़ाई होने वाली है जिसका कारण है पारस छाबड़ा. दरअसल, माहिरा को लगता है कि पारस उनसे बात करते हैं तो शहनाज को बुरा लगता है वहीं शहनाज पारस को माहिरा का ब्वॉयफ्रेंड कह कर संबोधित करती है. ये माहिरा को जरा भी पसंद नहीं आता और दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है.

Bigg Boss 13: लड़ाई-लड़ाई में एंकर शेफाली बग्गा ने कोएना को कह दिया ऐसा शब्द कि..., यहां देखिए वीडियो

इसके साथ ही आपको बता दें कि दूसरा दिलचस्प प्वाइंट है आज के टेलीकास्ट में शो का पहला रिपोर्ट कार्ड. जहां दूसरे दिन लड़को ने लड़कियों के दिल तोड़ कर उन्हें एलिमीनेशन तक पहुंचा दिया था वहीं अब मौका है लड़कियों के हाथ में.

Bigg Boss 13 Day 4 Review: शेफाली ने कोएना को कहा 'आंटी' और सिद्धार्थ से की लड़ाई, बग्गा के खिलाए हुआ पूरा घर

इस बार लड़किया परफॉर्मेंस के अनुसार लड़कों को काली रिंग देंगी. जिन कंटेस्टेंट को वो पसंद नहीं करती उनमे से किसी भी एक प्रतिभागी को हर लड़की को ये रिंग देनी होगी. ऐसे में सभी लड़कियां अपने कारण बताती हुई ये रिंग लड़को को देंगी.

सास, बहू और साजिश: देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें