बिग बॉस सीजन 12 के एक्स कंटेस्टेंट्स 12 फरवरी एक बार फिर से मिलने को तैयार हैं. सिंगर दीपक ठाकुर अपने साथियों का अपने होमटाउन मुजफ्फरपुर में स्वागत करने वाले हैं. उनके दोस्तों में सोमी खान और श्रीसंत मुजफ्फरपुर आने वाले हैं.


हाल ही में दीपक ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक सैलून में मसाज करवा रहे थे. उन्होंने एक मज़ेदार कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्हेंने कहा है, "आज वो सब मैं कर रहा हूं जो अब तक नहीं किया है, क्योंकि 12 फरवरी सीतारे कदम रखेंगे इसलिए थोबड़े पर इतना डेंटिंग-पेंटिंग लाजमी है."


पोस्ट पर एक नजर -





खैर, श्रीसंत और सोमी के फैंस चाहते थे कि वे मुजफ्फरपुर आएं और दीपक ने अपने फैंस के संदेश को दोनों को भेजा. दीपक ने इवेंट से पोस्टर भी शेयर किया और लिखा, ''हमारे बड़े भैया श्रीसंत और मेरी दोस्त सोमी खान 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर पधार रही हैं. आप दोनों को दिल से थैंक्स. हमारा मुजफ्फरपुर आपकी स्वागत में बाहें फैलाए हुए हैं.''





दीपक और सोमी की दोस्ती अब चर्चा में बन हुई है. शो के दौरान, दीपक ने सोमी के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया, लेकिन वह इनकार करती रहीं. दीपक दूसरे रनर-अप बने और अपने साथ 20 लाख रुपये लेकर अपने घए गए.