बिग बॉस 12 अब अपने फाइनल्स की तरफ रुख कर रहा है, जिसे लेकर मेकर्स काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में हाल ही में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स प्रीतम सिंह और मनु पंजाबी नजर आए थे. शो की तरफ से जारी प्रोमों दिखाया गया कि इन दोनों एक्स कंटेस्टेंट्स को एक विशेष कार्य दिया गया था, जिसमें मनु और प्रीतम को घर में रह रहे एक व्यक्ति का नाम देने के लिए कहा गया, जिसे वे काल कोठरी (जेल) में भेजना चाहते हैं.






प्रीतम और मनु ने घर के लोगों से कहा कि वे किसी ऐसे शख्स का चुनाव करें जो दोहरे फेस वाला हो, जिसे वे जेल भेजना चाहते हैं. इस पर करणवीर ने अपना चुवान रोमिल के लिए किया और उन्हें दोमुहा बताया. सुरभि ने करणवीर को दोमुहा बताया. श्रीसंत ने भी जेल भेजने के लिए करणवीर का ही नाम लिया और उन्हें दोमुहा बताया. घरवालों के निर्णय पर मनु और प्रीतम इस नतीजे पर पहुंचे की करणवीर को सीरन के आखिरी हफ्ते में जेल जाना चाहिए. घरवालों के इस निर्णय को करणवीर ने नकारते हुए जेल में जाने से मना कर दिया.


बता दें इस दौरान करणवीर के पास घर में कोई भरोसेमंद नहीं है और बाकी के घरवालों से उनका इक्वेशन अधिकांशत: खराब ही रहा हैं.


करणवीर और श्रीसंत को कल रात के एपिसोड (20 दिसंबर) में लोकप्रिय आरजे मलिश्का के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. अपनी बात-चीत के दौरान उन्होंने दोनों ने एक-दूसरे को कई चीजों के लिए दोषी ठहराया. करणवीर ने यह भी कहा कि गेम में श्रीसंत ने दीपिका कक्क्ड़ को धोखा भी दिया है,


बिग बॉस 12 के सभी अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.