आज के एपिसोड में बिग बॉस 12 के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कप्तानी टास्क के लिए कड़ी टक्कर देने वाले हैं. बिग बॉस ने इस बार भी घरवालों को कप्तानी के लिए आपस में लड़ाने का के लिए बिसात बिछा दी है.
शो के ट्विटर हैंडल पर जारी प्रोमो में दिखाया गया कि सृष्टि अपने हैप्पी क्लब के साथ हलवा बनाते हुए दिखाई दे रही हैं. सोमी और सृष्टि ये बताती हैं उन्होंने घर के सभी बर्तनों को साफ कर दिया है. बाद में सृष्टि रोहित सुचांती को हलवा खिलाती नजर आईं.
प्रोमो में दिखाया गया है कि जब सुबह होती है तो मेघा किचन में सारा सामान बिखरा हुआ पाईं जिसकी शिकायत वह घर के कप्तान रोमिल से करती हैं. यहां तक कि वह रोमिल की कप्तानी पर भी सवाल उठाती हैं कि उनकी कप्तानी में किचन बेहद खराब अवस्था में दिखाई दे रहा है. मेघा की इस बात को सुनने के बाद रोमिल अपना आपा खो देते हैं और झट से मेघा से कहते हैं वह उन्हें कप्तानी नहीं सिखाएं. दोनों की तल्ख बातों से आसपी झड़प भी हो जाती है.
देखें वीडियो
इस बार का कप्तानी टास्क फिर दोस्तों के बीच दुश्मनी के बीज बोने का काम करने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कप्तानी की दावेदारी किस कंटेस्टेंट की झोली में जाती है. बिग बॉस की बाकी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.