Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ बनीं विजेता, श्रीसंत को हराया
एबीपी न्यूज | 30 Dec 2018 11:45 PM (IST)
Bigg Boss 12: रोमिल, करणवीर, श्रीसंत, दीपक और दीपिका 15 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए टॉप 5 में पहुंचने में कामयाब हुए थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के ग्रैंड फिनाले में दीपिका कक्कड़, श्रीसंत को पछाड़ते हुए विजेता बनी हैं. दीपिका कक्कड़ ने विजेता बनने के साथ 30 लाख की इनामी राशि भी जीती. वहीं श्रीसंत को फर्स्ट रनरअप बनकर ही संतोष करना पड़ा. दीपक ठाकुर ने विजेता के नाम का एलान होने से पहले ही पैसे लेकर शो छोड़ दिया था. दीपक 20 लाख रुपये जीतकर इस सीजन के दूसरे रनरअप बने. 105 दिनों के लंबे सफर के बाद 15 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए दीपिका, श्रीसंत, रोमिल, करणवीर और दीपक टॉप 5 में पहुंचने में कामयाब हुए थे. इसके बाद करणवीर सबसे पहले विजेता की रेस से बाहर हुए. करणवीर के बेघर होने के कुछ देर बाद ही रोमिल भी बाहर हो गए. बिग बॉस ने सीजन का सबसे बड़ा दांव चलते हुए टॉप 3 कंटेस्टेंट्स को पैसे लेकर शो को छोड़ने का मौका दिया. श्रीसंत और दीपिका के मना करने के बाद दीपक ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और 25 लाख रुपये लेकर विजेता की रेस से बाहर हो गए. श्रीसंत और दीपिका के बीच कड़े मुकाबले में दीपिका ने बाजी मारी और सीजन की विजेता बन गईं. कलर्स टीवी ने सबसे ज्यादा वोट मिलने के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा की है. इस पूरे सीजन में दीपिका और श्रीसंत का भाई-बहन का रिश्ता काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. आखिर में भाई को हराते हुए बहन सीजन 12 की विजेता बनीं.