Bigg Boss 12: क्या खान बहनों ने दीपिका कक्कड़ के दांत को लेकर उड़ाया उनका मजाक, कहा इडियट?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Sep 2018 06:09 PM (IST)
वीडियो में हम स्पष्ट रूप से देख और सुन सकते हैं कि खान बहनों में से एक ने दीपिका को उनके दांत को लेकर शर्मिंदा किया.
ऐसा लग रहा है कि जयपुर की रहने वाली खान बहनों- सबा और सोमी ने बिग बॉस 12 के घर में नाटक करने का बीड़ा उठाया है. दोनों बहनें जयपुर के एक होटल में काम करती हैं. जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी कि घर के अंदर पहली लड़ाई खाना बनाने को लेकर होनी थी और वैसे हुआ भी. हालांकि, घर में सभी तरह की हलचल का केंद्र किचन ही होता है. जारी किए गए एक वीडियो में हम खान बहनों में से एक को दीपिका कक्कड़ से यह सवाल पूछते देख सकते हैं कि घर में अब तक क्या काम किया गया. जिसके बारे में दीपिका कहती हैं उन्हें ऐसा बताने की कोई जरूरत नहीं है. आगे की फुटेज में दीपिका उन पर हंसती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में हम स्पष्ट रूप से देख और सुन सकते हैं कि खान बहनों में से एक ने दीपिका को उनके दांत को लेकर शर्मिंदा किया. जी हां, खान बहनों में से एक दीपिका के दांत को लेकर मजाक उड़ाया और यहां तक कि ऐसा लग रहा है कि वह दीपिका को 'इडियट' भी कहती नजर आ रही हैं. बाद में हम देखेंगे कि शिल्पा शिंदे और करण पटेल की अगुवाई में खान बहनों से बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत पूछताछ की गई. इस दौरान बिहार के रहने वाले सिंगर दीपक ठाकुर कहते हैं कि ये दोनों बहुत शातिर हैं. इस पर खान बहनें कहती हैं कि हम जैसे हैं वसै ही रहेंगे. आखिर खान बहनें खुद ही अपनी मुसीबत क्यों बनती जा रही हैं. बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने कहा, "अगर दीपिका के सामने कोई गड़बड़ करता है, तो वह विरोध करेंगी लेकिन सम्मानित तरीके से. मगर अगर कोई इसकी हद पार करता है तो फिर उसकी खैर नहीं." बिग बॉस की बाकी खबरों के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ