आज के दिन की शुरूआत में हमने आपको बताया था कि इस सप्ताह कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 12 में एक बड़ा मोड़ आ सकता है. इस हफ्ते नॉमिनेट किए सदस्यों में दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोड, सबा खान-सोमी खान, सौरभ-शिवशीष और कृति वर्मा-रोशमी बनिक का नाम शामिल हैं. नवीनतम रिपोर्टों के मुताबिक, इस हफ्ते शो से घर से कोई बेघर नहीं होने वाला है.
कलर्स टीवी के विवादास्पद शो में इस हफ्ते 'टॉरचर रूम' पेशकश की गई है जहां एक कंटेस्टेंट को 'विकेंड का वार' एपिसोड में घर वालों की तरफ से भेजा जाएगा, जहां उन्हें यतानाओं का शिकार होना पड़ता है.
शो की तरफ से जारी किए नए प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क में निष्पक्षता नहीं दिखाने के लिए घर वालों ने अनूप जलोटा को दोषी ठहराते हैं हुए टॉरटर रूम में भेजने का फैलसा किया है. सलमान खान को बताते हुए दीपक और जसलीन इसी तर्क में आते हैं, जिसमें दीपक कहते हैं कि अनूप ने दीपिका को शुरूआत से कैप्टन बनाने का फैसला किया था.
तब अनूप को 'टॉरचर रूम' में भेजा जाता है. उस रूम में अनूप के साछ जिस तरह की यातनाएं दी जाती हैं वह सलमान खान को पसंद नहीं आता है.
क्या आपको लगता है कि अनूप जलोटा टॉरचर रूम में भेजा जाना वाजिब हैं?