मुंबई: बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा इन दिनों पूरी तरह से गम में डूबे हुए हैं और इसकी वजह है उनकी दादी का इस दुनिया से चला जाना. हाल ही में पुनीश की दादी का देहांत हो गया है, उनकी उम्र 94 साल थी. पुनीश अपनी दादी के बहुत करीबी थे. अपनी दादी के देहांत के बाद पुनीश ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा: मैंने अपनी जिंदगी के सबसे प्यारे इंसान को खो दिया है... मेरी दादी. उन्होंने बिना किसी शर्त के मुझसे प्यार किया. वे हर हाल में मुझे सिर्फ खुश देखना चाहती थीं . वो मुझे बहुत याद आएंगी और मुझे यकीन है कि वह भी मुझे याद करेगीं. आई लव यू दादी.





पुनीश की गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने भी उनके इस पोस्ट पर टूटे हुए दिल की इमोजी के साथ कमेंट किया . पुनीश ने ये भी बताया की कैसे उनकी दादी बंदगी को बहुत प्यार किया करती थीं .



पुनीश और बंदगी के बारे में बात की जाए, तो ये दोनों ही बिग बॉस 11 के दौरान एक दूसरे के मिले और वहीं ये उन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ. पूरे शो के दौरान ये दोनों ही एक दूसरे की ताकत बने साथ खड़े नज़र आए. जहां पुनीश शो में थर्ड रनर–अप रहे थे, वहीं बंदगी बिग बॉस के घर से काफी पहले ही जा चुकी थीं. दोनों का रिश्ता दिनों दिन काफी मज़बूत होता जा रहे हैं.