मुंबई: एंड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से फेमस हुईं टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 जीत लिया है. शिल्पा शिंदे ने लाइव वोटिंग के जरिए हिना खान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. शिल्पा शिंदे को विजेता बनने पर 44 लाख रुपए बतौर इनाम दिए गए.
शिल्पा शिंदे, हिना खान के अलावा विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहे. बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. शो की शुरुआत में 14 कंटेस्टेंटस और 4 पड़ोसियों समेत कुल 18 लोगों को बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई थी.
शिल्पा को मनोरंजन के उनके दिलचस्प अंदाज के लिए दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस वजह से ही वह विजेता बनकर सामने आईं. पिछले साल एक अक्तूबर को शुरू हुए टीवी कार्यक्रम का रविवार रात फिनाले था. आखिरी दौर में शिल्पा और हिना बची थीं. इससे पहले विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा कम वोट पाकर जीत की दौड़ से बाहर हो गए. फिनाले में हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कार्यक्रम के प्रस्तोता सलमान खान के साथ विशेष मेहमान थे. कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले इस बार के शो में कुल 19 प्रतिभागी थे. जीत के बाद शिल्पा बोलीं इस जीत से शिल्पा खुशी में झूम रही थीं. उन्होंने अपनी जीत के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और खासकर उन दर्शकों का जिन्होंने उन्हें वोट किया. अपनी जीत पर शिल्पा ने कहा, "मुझे उसी दिन अपनी जीत का यकीन हो गया था जब मैंने एक टास्क के दौरान काफी बुसेरा गाया, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा वोट मिले." Bigg Boss 11: सलमान और अक्षय के साथ सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर आग, देखें वीडियो