नई दिल्ली: विवादित शो 'बिग बॉस 11' की शुरुआत से ही पुराने दुश्मनों शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच जंग देखने को मिल रही है. बीते तीन दिनों में घर के अंदर सबसे ज्यादा झगड़ा इन्हीं दो कंटेस्टेंट्स के बीच देखने को मिल रहा है.
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा-विकास के बीच का झगड़ा और ज्यादा बढ़ने वाला है. तीसरे दिन शिल्पा शिंदे को विकास गुप्ता के खिलाफ आकाश डडलानी का साथ मिला था. शिल्पा और आकाश ने मिलकर विकास गुप्ता का गानों के जरिए मजाक बनाया. शिल्पा और विकास की इस हरकत पर विकास काफी गुस्से में आ गए हैं.
ट्विटर पर विकास गुप्ता की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विकास गुप्ता सामान लेकर घर से बाहर की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विकास ने शिल्पा शिंदे के कपड़े उठाकर स्विमिंग पूल में फेंक दिए हैं.
बता दें कि घर में जानें से पहले ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच झगड़े की शुरुआत हो गई थी. विकास गुप्ता ने आरोप लगाया था कि 'भाबी जी घर पर हैं' के दौरान शिल्पा शिंदे हर दिन अपनी फीस बढ़ाने की मांग करती थी. वहीं शिल्पा का कहना है कि इन्होंने मुझे शो से बाहर निकाला है.