नई दिल्ली: विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. इस सीजन में यह तीसरा मौका था जब घरवाले लग्जरी बजट हासिल नहीं कर पाए. लग्जरी बजट टास्क की हार का जिम्मेदार खुद को ठहराते हुए हिना खान का रो-रो के बुरा हाल हो गया था.

हिना खान को यूं रोता देख उनके पिता सामने आ गए हैं और उन्होंने अपनी बेटी के लिए बड़ी बात कही है. हिना खान के पिता ने कहा, ''हमारे लिए हिना को यूं रोते देखना बहुत ज्यादा मुश्किल है. पर मैं हिना को जानता हूं वह हर काम के लिए कड़ी मेहनत करती है और अपना 100 फीसदी देती है. उसके लिए अपने किसी कदम से हार जाना मुश्किल रहता है.''

  हिना के पिता ने कहा, ''वह इस इंडस्ट्री में बीते 10 सालों से काम कर रही है. उसने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 8 साल 'अक्षरा बहू' का किरदार निभाया है. किसी भी काम को करने के लिए शॉर्टकट नहीं लेती. मुझे खुशी है कि उसे सबके सामने अपनी गलती का एहसास हुआ है. मुझे उम्मीद है कि वह एक बार फिर मजबूत होकर वापसी करेगी.''  

बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के दौरान विनिंग कंटेस्टेंट को मिलने वाली 50 लाख रुपये इनामी राशि भी दांव पर लगी थी. घरवालों के इस टास्क में फेल होने की वजह से बिग बॉस ने उस राशि को जीरो कर दिया है.