Puneesh Sharma Comeback: बिग बॉस फेमस पुनीश शर्मा हाल ही में बंदगी कालरा संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों  में थे. वहीं अब वे एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. दरअसल पुनीश अब स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. वे आखिरी बाद टीवी पर साल 2020 में शो मुस्कान में एक विलेन के किरदार में नजर आए थे. वहीं अपने कमबैक को लेकर एक्टर बेहद एक्साइटेड हैं.


पुनीश शर्मा दो साल बाद सॉन्ग से कर रहे कमबैक
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुनीश शर्मा "हारा नहीं" नाम के एक म्यूजिक वीडियों  के साथ स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. इसे लेकर एक्टर ने कहा, "मैं एक अपमिंग सॉन्ग से कमबैक करने के लिए एक्साइटेड हूं, जो मेरे होम प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. दो साल के लंबे समय के बाद मेरे दर्शक मुझे उनका एंटरटेनमेंट करते हुए देखेंगे. मैं एक नई जर्नी शुरू करने के लिए खुश और धन्य हूं और मुझे उसी प्यार और सपोर्ट की ज़रूरत है जो मुझे उस समय मेरे फैंस से मिल रहा था.


पुनीश ने अपने अपकमिंग गाने के बारे में क्या कहा?
पुनीश ने आगे बताया, “सॉन्ग को सिंगर मानस अभिराम ने गाया है. हमने मुंबई में दो अलग-अलग लोकेशन पर गाने की शूटिंग की और फिलहाल हम इसकी रिलीज पर काम कर रहे हैं." पुनीश ने कहा कि इस गाने से ऑडियंस को उनका एक नया साइड देखने को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, "यह गाना मेरे लिए वास्तव में खास है, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं वापसी कर रहा हूं बल्कि इसलिए भी कि मेरे दर्शकों को मेरा एक नया साइड देखने को मिलेगा. दर्शकों को कुछ अलग और ताजा देखने को मिलेगा. उन्होंने मुझे ऐसे पहले कभी नहीं देखा होगा या इमेजिन नहीं किया होगा. चीजें मेरे लिए भी फ्रेश हैं. मैं पहले कभी ऐसा नहीं था. गाने का टाइप मॉडर्न रॉक होगा."


 






पुनीश शर्मा बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे
बता दें कि दिल्ली बेस्ड इन्वेस्टर पुनीश ने 2009 में रियलिटी शो ‘सरकार की दुनिया’ में भाग लिया था. उन्हें उस शो का विनकर घोषित किया गया था और उन्होंने 1 करोड़ रुपये का कैश प्राइज जीता था. साल 2017 में बिग बॉस 11 में पुनीश ने एक कॉमनर के तौर पर एंट्री की थी और फाइनलिस्ट बनने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करना शुरू किया और शोज में नजर आने लगे. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वह को-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को डेट करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे.दोनों ने हाल ही में अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी.


ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim ने पहली बार बनाया हलीम, पति ने खाने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन