नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक अब घर के बाहर भी निशाने पर आ गए हैं. बिग बॉस के घर में प्रियांक की हरकतों से तंग आकर उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया है.

प्रियांक से ब्रेकअप करते हुए दिव्या अग्रवाल ने कहा, ''इस शो को देखने के बाद मैं प्रियांक से ब्रेकअप ककर रही हूं. वह मेरे लिए हमेशा अच्छा रहा है, पर मैं इस रिलेशनशिप में नहीं रह सकती. मुझे लग रहा है कि प्रियांक ने धोखा दिया है.''

 

बता दें कि दिव्या ने प्रियांक की अनसिन वीडियोज देखी हैं. इस वीडियो में प्रियांक, बेनाफ्शा से बात कर रहे हैं. दिव्या ने कहा, ''मैं शो में प्रियांक और बेनाफ्शा की नजदीकि नहीं देख सकती और मुझे नहीं पता कि उनके इस रिश्ते को क्या कहा जाए.''  

दिव्या और प्रियांक की मुलाकात एमटीवी के शो 'स्प्लिट्सविला' में हुई थी. हाल ही में प्रियांक ने हितेन और हिना से बात करते हुए यह भी कहा था ''वह अमेरिका में किसी की जान है.'' प्रियांक की इस बात पर भी दिव्या ने सवाल खड़े किए थे.

वैसे प्रियांक शो की शुरुआत से ही विवादों में रहे हैं. पहले हफ्ते उन्हें आकाश से झगड़ा करने के चलते शो से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है. इसके बाद भी उन्होंने अर्शी खान को लेकर भद्दे कमेंट किए और वह इस वजह से वह सलमान खान के निशाने पर आ गए थे.