नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स अब भी चर्चा में बने हुए हैं. सीजन खत्म होने के बाद भी इन कंटेस्टेंट्स का रिश्ते बदलने जारी है. शो के दौरान दुश्मन की तरह नज़र आने वाले कंटेस्टेंट्स अब दोस्त बन गए हैं.
हाल ही में शिल्पा शिंदे और लव त्यागी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. शिल्पा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि यह फैंस के लिए खास सरप्राइज है.
वहीं लव त्यागी ने हिना खान ने मुलाकात नहीं करने पर कहा था कि ''वह फिर से आम आदमी बनने की कोशिश कर रहे हैं.'' बिग बॉस के दौरान लव त्यागी का सफर शानदार रहा था. शुरुआत में सभी ने लव को कम समझा था, लेकिन वह अपनी बेहतरीन खेल के सेमी फिनाले वीक तक पहुंचे थे और उन्हें जनता का भी खूब प्यार मिला था.