नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड के साथ टीवी इंडस्ट्री भी सदमे में है. मशहूर सितारे अपने तरीके से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिग्गज अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देने वालों में बिग बॉस सीजन 11 के पॉपुलर कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी शामिल हैं.

विकास गुप्ता को हाल ही में एक अवॉर्ड समारोह में 'मोस्ट एंटरप्राइजिंग पर्सनालिटी' के खिताब से नवाजा गया था. इस अवॉर्ड समारोह में विकास गुप्ता अपने भाई सिद्धार्थ गुप्ता के साथ पहुंचे थे और उन्होंने इसकी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. विकास गुप्ता ने ये अवॉर्ड बॉलीवुड अदाकार श्रीदेवी को डेडिकेट किया है. बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था.

विकास गुप्ता ने ये अवॉर्ड श्रीदेवी को डेडिकेट करते हुए लिखा, ''मैं ये अवॉर्ड उन्हें डेडिकेट कर रहा हूं. मैम आपने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है, आपके साथ हुई बातें याद रहेंगी.''

 

बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस 11 से पहले कई मशहूर टीवी सीरियल्स के प्रोड्यूसर रह चुके हैं. वहीं दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी कल पंचतत्व में विलीन हो गईं. इससे पहले उनकी अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ हुई थी.