हाल ही में हमने आपको यह खबर दी थी कि टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं. सभी कलाकार, खास तौर पर शो के निर्माता राजन शाही इस खुशी को सेलिब्रेट करने के मूड में थे.


मगर अब हम बात करने वाले हैं टीवी की शानदार जोड़ियों में से एक मोहसिन खान और सिवांगी जोशी की. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने इस शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. साथी ही टीवी सीरियल के दर्शकों को इस जोड़ी से काफी प्यार भी है. दोनों कलकारों ने एक जोड़े के साथ-साथ कार्तिक और नायरा के रूप में गोएनका परिवार के साथ साझा किए गए रिश्तों के बंधन को कई तरह से खुशहाल किया है. साथ ही जिस तरह से वे मुसीबत और खुशी के दौर में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं, इससे सीरियल में उनके रिश्ते की गहराई का भी पता चलता है.


बहरहाल, इस जोड़ी के फैंस के लिए खुशखबरी ये हैं कि इन दोनों ने एक साथ 750 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को शेयर करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है.





एबीपी न्यूज़ की तरफ से मोहसिन, शिवांगी और ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी टीम को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई!