रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उससे मुताबिक आज इस सीजन के सबसे बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 12 को कोई खास कामयाबी नहीं मिलते देख आज मेकर्स ने ऐसे कदम उठाने का फैसला किया है जो शो को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे.

कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो की शुरुआत में ही घरवालों के होश पूरी तरह से उड़े हुए हैं. बिग बॉस ने घरवालों से कहा है कि आज होगा जोड़ियों का बिग ब्रेकअप. इसके साथ ही बिग बॉस ने यह भी कहा है कि आज सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा.

Bigg Boss 12, Day 28: सुल्तानी अखाड़ा में सुरभी ने मारी बाजी, जोड़ियों का होगा ब्रेकअप

बिग बॉस जैसे ही बिग ब्रेकअप का एलान करेंगे, वैसे ही घरवालों के होश पूरी तरह से उड़ जाएंगे. बिग ब्रेकअप का मतलब यह हुआ कि अब शो में हर कंटेस्टेंट सिर्फ और सिर्फ अपने लिए खेलेगा. बिग बॉस के इस फैसले से दीपक और शिवाषीश काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

इसके अलावा बिग बॉस के घर में आज श्रीसंत और अनूप जलोटा की भी दोबारा एंट्री होने वाली है. दोबारा एंट्री मिलने के चलते श्रीसंत और अनूप जलोटा इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचे रहेंगे.

बिग बॉस 12: अनूप जलोटा और श्रीसंत की होगी घर में दोबारा एंट्री, मिलेगी ये खास पावर