मोनालिसा ने कुछ इस अंदाज में मनाई होली, सामने आईं ऐसी HOT तस्वीरें
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 22 Mar 2019 01:49 PM (IST)
होली का त्योहार गुरुवार को पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. फिल्म से लेकर टीवी कलाकार सभी ने जमकर होली मनाई. सफेद रंग की टॉप और नीले रंग की डेनिम में होली खेलती मोनालिसा काफी सेक्सी लग रही हैं.