नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने जा रही हैं. पिछले महीने ही 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनने वाली कॉमेडियन भारती सिंह शो से जल्द ही अलग होने जा रही हैं.

भारती सिंह के कपिल शर्मा के शो से अलग होने की वजह कलर्स टीवी पर जल्द ही शुरू होने जा रहा शो 'कॉमेडी दंगल' है. इसी शो की वजह से भारती को कपिल शर्मा के शो से अलग होना पड़ रहा है. भारती का यह नया शो 10 अगस्त के बाद ही ऑनएयर होने जा रहा है.

भारती ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक नया शो ऑनएयर नहीं होता है तब तक वह कपिल शर्मा के शो में दिखाई देंगी. भारती सिंह ने अब तक 'द कपिल शर्मा शो' के 6 एपिसोड में हिस्सा लिया है और अभी वह दो और एपिसोड में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी.

'द कपिल शर्मा शो' के बाद 'कॉमेडी दंगल' का हिस्सा बनने जा रही हैं भारती सिंह

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा है, 'जब तक मेरे नये शो 'कॉमेडी दंगल' की शुरुआत नहीं होती है तब तक मैं कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनी रहूंगी. मैंने 'कॉमेडी दंगल' शो को पहले ही साइन कर लिया था और कपिल भाई को मैंने इस बारे में बता दिया था.'

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारती सिंह और कीकू शारदा के बीच 'कोल्ड वार' चल रही है. हालांकि, कीकू और भारती दोनों ने ही इस तरह की खबरों को अफवाह ही करार दिया था. भारती ने कहा था कि वह और कीकू दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.

...तो क्या कपिल शर्मा की टीम में एक बार फिर हो गया है झगड़ा?

आपको बता दें कि भारती सिंह के भारती सिंह के 'द कपिल शर्मा शो' को ज्वाइन करने के बाद शो की टीआरपी में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. भारती सिंह का शो से जाना कपिल शर्मा के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा सकता है. सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से कपिल शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इन दिनों कपिल शर्मा को अपनी तबीयत खराब होने के चलते 3 बार शो की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ गई है.