Bharti Singh On Her Labour Pain: भारती सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. एक बेहतरीन होस्ट और कॉमेडियन भारती को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनकी चुलबुली पर्सनैलिटी, हमेशा मुस्कुराता चेहरा और उनका ह्यूमर हर किसी को पसंद आता है. वहीं भारती के फैंस उनके डाउन टू अर्थ नेचर को काफी पसंद करते है. भारती स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में सेकेंड रनर-अप रही थीं. तब से भारती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से वह आज हर किसी के दिल में बसती हैं. भारती आज एक प्यारे से बेटे की मां भी बन चुकी हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें कॉमेडी रियलिटी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ की शूटिंग के दौरान लेबर पेन शुरू हो गया था और उन्होंने शूटिंग खत्म करने के बाद ही डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया था. बता दें कि अप्रैल 2022 में भारती और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने बेटे लक्ष्य का वेलकम किया था.

शो के दौरान भारती को स्टेज पर शुरू हो गए थे लेबर पेनपिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान  भारती ने खुलासा किया था, “जब मैं खतरा खतरा कर रही थी तो मुझे लेबर पेन शुरू हो गए थे. मैं स्टेज पर ही थी. पहली प्रेग्नेंसी में आपको एहसास नहीं होता है कि ये लेबर पेन है इसलिए मैंने सोचा कि मैं शॉट के बाद डॉक्टर को बुला लूंगी. मैंने सोचा 'शायद यह इसलिए है क्योंकि मैं गेम शो को होस्ट करते समय बहुत खड़ी रही थी. तो मैंने डॉक्टर को फोन किया और कहा कि दर्द है लेकिन यह स्टेबल नहीं है. ये आ रहा है और जा रहा है और डॉक्टर ने कहा कि ये लेबर पेन है. जब यह हर 15 मिनट में होने लगे तो आपको आ जाना चाहिए.”

सिर्फ पति के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची थीं भारती सिंहभारती ने ये भी बताया कि वह सिर्फ हर्ष के साथ अस्पताल गई थी और उन्होंने अपने स्टाफ में से किसी को भी मदद के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं किया क्योंकि देर रात हो चुकी थी. भारती ने कहा, “फिर लगभग 4-5 बजे, अस्पताल जाने का समय हो गया. इसलिए मैं और हर्ष हमने किसी को परेशान नहीं किया. किसी को फोन नहीं किया. किसी स्टाफ मेंबर को नहीं और ना ही हमने  किसी पैरेंट्स को बताया. हमने अपना बैग लिया, उसने कार तैयार की और हम निकल गए.'

डिलीवरी के दो हफ्ते बाद ही काम पर लौट आई थीं भारती सिंहबता दें कि डिलीवरी के दो हफ्ते बाद ही भारती काम पर लौट आईं थीं. कई लोगों ने इसके लिए उनकी तारीफ की थी तो कई ने "बहुत जल्द" काम फिर से शुरू करने के लिए उनको ट्रोल भी किया था. इस पर भारती ने उन लोगों को यह कहते हुए जवाब दिया कि हर किसी को लंबे समय तक काम नहीं करने और ब्रेक लेने का प्रिव्लेज नहीं है.

ये भी पढ़ें:-TJMM Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'तू झूठी मैं मक्कार', दूसरे दिन की कमाई भी रही शानदार