Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Indian Game Show Teaser Out: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa) ने जब से 'इंडियन गेम शो'( Indian Game Show) की घोषणा की है फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के संग कई टीवी शो की सफलतापूर्वक मेजबानी की है. वहीं अब ये जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारती सिंह और हर्ष ने हाल ही में अपना ट्यूट्यूब चैनल लॉन्च भारती टीवी के नाम से लॉन्च किया है. अब अपने इस चैनल पर वो द इंडियन गेम शो लेकर आ रहे हैं. हाल ही में इस शो का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में देखने को मिल रहा है टीवी के 101 सेलेब्स खूब मस्ती कर रहे हैं. 


लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने इस शो को जीवन से भी बड़े खेलों की विशेषता वाली मजेदार सीरीज बताई है. ये एक गेम शो है जिसके सभी मजेदार एपिसोड भारती सिंह के यूट्यूब चैनल (Bharti Singh Youtube Channel) भारती टीवी पर अपलोड किया जाएगा. ये शो काफी मजेदार होने वाला है. क्योंकि ऐसा पहली बार होने वाला है जब किसी शो में 101 सेलेब्स देखे जाएंगे. इतना ही नहीं इस शो में सेलेब्स का एक अलग और रियल अंदाज दर्शकों के सामने आने वाला है.



भारती सिंह के शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें कई सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं. जैसे एली गोनी, जैस्मी भसीन, आदित्य, पुनीत और राघव वगैरा. भारती सिंह के यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. 25 नवंबर से इंडियन गेम शो का प्रीमियर होगा. ऐसे में अब फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि आखिर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के इस शो में कितना एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें..


Bigg Boss 15: Salman Khan के शो में चैलेंजर बनकर जाएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth? एक्ट्रेस ने कही ये बात


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame फेम Munmun Dutta ने दिखाए जुगनू पर किलर मूव्स, वीडियो देख फैंस हुए फिदा