शादी की सालगिरह पर भारती ने पति हर्ष के नाम किया यह इमोशनल मैसेज
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 04 Dec 2018 09:43 AM (IST)
कहने वाले कह गए हैं कि एक ही इंसान के साथ कई बार प्यार में खो जाना एक कामयाब शादी की निशानी होती है. कुछ ऐसा ही रिश्ता कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ भी है. इन दोनों की शादी बीते साल पूरे धूमधाम से हुई. पूरी इंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री से कई लोग इस शादी के गवाह बने थे. दोनों के बीच प्यार दरअसल कई दिनों से पनप रहा था. पिछले साल दोनों ने शादी कर ली और अपने प्यार को एक नाम दे दिया. भारती इंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में उन नामी चेहरों में से हैं जिन्हें कॉमेडी शो में उनके कॉमिक कैरेक्टर के जरिए कॉमेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. भारती कई रिएलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं. पति हर्ष के साथ उन्होंने झलक दिखलाजा सीजन 5 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में हिस्सा लिया था. वह खिलाड़ी 786, जट और जूलियट 2 और सनम रे जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. हर्ष को कॉमेडी सर्कस में बतौर राइटर जाना जाता है. यही वह जहग थी जहां दोनों पहली बार मिले थे. अपनी आनंदमयी शादी के एक साल पूरे होने पर भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हर्ष के लिए एक बेहद प्यारा मैसेज शेयर किया है. आप भी देखें इस दिल को छू जाने वाले वीडियो को.