कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ न सिर्फ गुदगुदाती कहानियों बल्कि मजेदार किरदारों के लिए भी जाना जाता है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौर, अंगूरी भाभी बनी शुभांगी अत्रे और विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख मुख्य हैं. बहरहाल, इस टीवी सीरियल में एक और किरदार ऐसा है जिसके लोग दीवाने हैं.


हम बात कर रहे हैं अम्मा जी के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस सोमा राठौर की. जिन्होंने मनमोहन तिवारी की मां का किरदार निभाया है. अपनी ज़बरदस्त टाइमिंग और कॉमेडी के चलते सोमा का किरदार लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. 




 
हालांकि, एक इंटरव्यू में खुद सोमा ने कहा था कि वे भी अपने इस किरदार से खुश हैं लेकिन जब भी कोई एक किरदार पॉपुलर हो जाता है तो लोग आपको एक ही चश्मे से देखने लगते हैं. सोमा की मानें तो उन्हें टाइप कास्ट होना पसंद नहीं है, एक्ट्रेस चाहती हैं कि उन्हें कॉमेडी से इतर भी खुद को साबित करने का मौक़ा मिले. सोमा कहती हैं कि वे गॉड मदर से लेकर ठकुराईन या कोई भी अन्य नेगेटिव किरदार निभाना चाहती हैं.




एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इनके अलावा वे कोई ऐसा किरदार भी निभाना चाहती हैं जिसे देख लोग बेहद इमोशनल हो जाएं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़ें. सोमा के अनुसार, ‘पर्दे पर बेहद खूबसूरत या हॉट दिखना मेरी इच्छा नहीं है. मैं 41 साल की उम्र में अपने से 10 साल बड़े एक्टर की मां का रोल निभा रही हूं. भाबी जी घर पर है में रोहिताश्व जो मेरे बेटे बने हैं वो मुझसे 10 साल बड़े हैं.’


ये भी पढ़ेंः 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी को सबक सिखाने चले जेठालाल ने खुद कर दी बड़ी गलती, सोढ़ी ने बिगाड़ दिया खेल