Bhabi Ji Ghar Pai Hai Saanand Verma: कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के सभी कैरेक्टर को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में 'सक्सेना जी' का रोल निभाने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma) को लोग खूब पसंद करते हैं. उनका ‘आई लाइक इट’ बोलने वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. लेकिन सानंद वर्मा को ये रोल आसानी से नहीं मिला. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को चमकाने के लिए काफी चप्पलें घिसीं. तब जाकर के उन्हें यह रोल मिला. सानंद वर्मा अपनी लाइफ में सबकुछ अच्छा कर रहे थे और तभी उनके अंदर एक्टिंग करने की ललक जगी और फिर उन्होंने अपनी सेटल्ड लाइफ को छोड़कर स्ट्रगल करना शुरू किया.


पहले कर दिया था रिजेक्ट


'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Pai Hai) में पागल का किरदार करने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma) का कहना था कि उनमें थोड़ा पागलपन है. और इसी की वजह से उनको शो मिला. नहीं तो शो के राइटर मनोज कुमार संतोषी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन शो के डायरेक्टर शशांक बली की जिद थी कि ये किरदार मैं ही करूं. आज 'सक्सेना' का किरदार घर-घर की पहचान बन गया है. इस शो ने उन्हें लोकप्रियता के जिस मुकाम पर पहुंचाया है, उसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में उनको काफी संघर्ष भी करना पड़ा था.


14 घंटे पैदल चलते थे सानंद


The Moi Blog के संग एक इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने खुलासा किया था कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वो किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे थे और उनकी 50 लाख सालाना वाली नौकरी भी थी. लेकिन वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और बस इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया. उन्हें ऑडिशन के लिए दर-दर भटकना पड़ता था. नौकरी से जो पैसे कमाए थे उन पैसों से वे अपने घर की EMI भर दी और फिर एक वक्त ऐसा आया कि उनके पास पैसे नहीं बचे. फिर उन्होंने 14 घंटे पैदल चलकर प्रोडक्शन हाउस के चक्क लगाने लगे. धीरे-धीरे उन्हें ऐड में काम मिलने लगे और आज 'सक्सेना' का किरदार एक दिन में शो से 30 हजार रुपए कमाते हैं.


सानंद वर्मा ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.  वह 'एफआईआर', 'सीआईडी' और 'अदालत' जैसे शोज में काम कर चुके हैं. इसके अलावा सानंद ने कई फिल्में भी की हैं, उन्होंने 'मर्दानी', 'रेड', 'पटाखा' और 'छिछोरे' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 


यह भी पढ़ें- TMKOC: मुंबई में बदले कई घर, 2000 के लिए छोड़ा फ्लैट...जानें ‘तारक मेहता’ में आने से पहले किन हालातों से गुजर चुकी हैं ‘सोनू’