भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शुभांगी अत्रे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.हाल ही में शुभांगी टेली अवॉर्ड्स की रेड कार्पेट पर पहुंची थी.इस इवेंट में आसिफ शेख भी पहुंचे थे जो शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाते हैं.

भाबीजी के इन दोनों कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों का हमेशा दिल जीती है.बता दें इन दोनों कलाकारों ने बीच इवेंट से ही वॉक आउट कर लिया.एक्टर्स अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर अवॉर्ड शोज अटेंड करने पहुंचते हैं.मगर ऐसे में उन्हें इंतजार करवाना ठीक बात नहीं है.

वेन्यू छोड़कर गए एक्टर्स

हमें पता चला कि शुभांगी और आसिफ को जब इंतजार करते दो घंटे हो गए तो वो इवेंट पूरा होने से पहले ही वेन्यू छोड़कर चले गए.अब हम आपको बता दें कि दोनों एक्टर्स को सुबह 7 बजे अपने शो की शूटिंग पर पहुंचना था. ऐसे में ये एक्टर्स बिना अवॉर्ड लिए ही इवेंट से चले गए.

शुभांगी और आसिफ दोनों अपने काम को लेकर काफी पंक्चुअल हैं. ऐसे में वो टाइम से सेट पर पहुंचना पसंद करते हैं. शो में शुभांगी और आसिफ की जोड़ी फैंस बेहद पसंद करते हैं. भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण पूरे वक्त अंगूरी भाभी पर लाइन मारते हुए दिखाई देते हैं. 

भाबीजी घर पर हैं शो काफी लंबे वक्त से चलने वाले सीरियल्स में से एक है. शुभांगी अत्रे ने इस शो को बीच में ज्वॉइन किया था. लेकिन उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए बहुत जल्द ही लोगों के दिलों में जगह बना ली. आसिफ शेख शुरुआत से ही इस शो के साथ जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-Pati Patni Aur Panga: रुबीना दिलैक पर भड़के मुनव्वर फारूकी? मॉडर्न भौजी का बन गया मुंह!