बेहद: दिल जीत रहा है 'माया' यानि जेनिफर विंगेट का ये बदला हुआ लुक
ABP News Bureau | 19 Feb 2017 10:18 AM (IST)
सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले सीरियल 'बेहद' में 'माया' का किरदार निभाने वाली जेनिफर विंगेट का लुक अर्जुन (कुशाल टंडन) से उनकी शादी के बाद बिलकुल बदल गया है. जेनिफर का ये लुक सबका दिल जीत रहा है. फोटो: इंस्टाग्राम