एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'नागिन 3' टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त धमाल दिखा रहा है. कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला 'नागिन 3' दो महीने से लगातार रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है. सीरियल के टॉप पर रहने की एक बड़ी वजह मेकर्स के हर दिन लाए जा रहे ट्विस्ट हैं.

पिछले कुछ एपिसोड में सीरियल की कहानी में यह दिखाया गया था कि घर में अनु ने बेला के मां बनने की झूठी अफवाह फैला दी. इस बात को सुनकर माहिर सदमे में आ गया था. हालांकि बाद में बेला ने माहिर को यकीन दिला कि वह मां नहीं बनने वाली है.

लेकिन इन सब के बीच सुमित्रा बेला को लेकर काफी परेशान हो गई थी. माहिर के साथ शादी से पहले ही बेला और सुमित्रा के बीच में अच्छा रिश्ता बन गया था. पर अब सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट बेला और सुमित्रा को लेकर ही आने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सुमित्रा की असली पहचान बेला के सामने आ जाएगी. सुमित्रा की असली पहचान कर बेला को उस वक्त तगड़ा झटका लगेगा जब उसे मालूम चलेगा कि सुमित्रा इंसान नहीं बल्कि चुडैल है.

इतना ही नहीं बेला को यह भी मालूम चल जाएगा कि सुमित्रा का असली लक्ष्य नागमणी हासिल करना है. अब यह सच सामने आने के बाद सीरियल में बेला की मुश्किलें बढ़ने वाली है.