नई दिल्ली: सुपर हॉट मॉडल जेसन शाह इन दिनों टीवी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट हैं. कुछ दिनों पहले जेसन बॉलीवुड की फिल्म 'पार्टनर' और 'फितूर' में नजर आए थे. हालांकि, दोनों फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट होने की वजह से किसी का ध्यान जेसन के ऊपर नहीं गया.


इस दिनों जेसन 'बिग बॉस' के घर में रह रही महिलाओं के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. पिछले दिनों के एपिसोड में जेशन की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने वानी कपूर का दिल जीत लिया था. वानी अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' के घर आईं थी.

'बिग बॉस' के घर के अंदर अपने साथी कंटेस्टेंट्स नितिभा, मोनालिसा और मनवीर से बात चीत करने के दौरान जेसन 'फितूर' फिल्म में अपने रोल के काटे जाने की वजह का खुलासा किया. जेसन बताते हैं कि अपना वजन कम करने के बाद कैटरीना कैफ कुछ सीन को रीशूट करना चाहती थीं, नहीं तो इस फिल्म में जेसन ज्यादा देर तक स्क्रीन पर नजर आते.