नई दिल्ली: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार सलमान खान ने किसी को बिग बॉस के घर से बाहर किया है. जी हां, वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 10 की ड्रामा क्वीन प्रियंका जग्गा हैं. प्रियंका जग्गा को इस तरह से घर से बाहर निकाल दिए जाने के बाद उनके भाई ने सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ 'हमला' बोला है.


प्रियंका के शो से बाहर निकले जाने के बाद प्रियंका के भाई समीर जग्गा ने फेसबुक पर लिखा, ''टीआरपी का ड्रामा है. बिग बॉस अभी भी प्रियंका का नाम यूज़ कर रहा है और एंड तक करेगा.'' समीर जग्गा ने सलमान खान के बारे में कहा कि तीन महीने में प्रियंका, सलमान खान से भी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं.



लेकिन फिर बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.


समीर जग्गा ने आगे भी कई पोस्ट बिग बॉस के खिलाफ लिखे हैं.


बता दें कि इस हफ्ते प्रियंका जग्गा ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दीं थी. प्रियंका ने मोनालिसा के ऊपर अभद्र टीपण्णी भी की. इतना ही नहीं प्रियंका ने मनु के दिवंगत मां के ऊपर भी कमेंट करना गलत नहीं समझा. प्रियंका की तरफ से इस तरह की बदतमीजी उस वक्त की गई जब लोपा के साथ उनकी झड़प हुई थी.


लेकिन शायद कहानी यहां खत्म नहीं होती है. प्रियंका जग्गा और उनके भाई समीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं जहां अंदर की कुछ और बातों का खुलासा हो सकता है.