नई दिल्ली: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' अपनी थीम को लेकर काफी पसंद किया जा रहा है. शो के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है. इस शो में जहां कुल्फी का मां का निधन हो गया है वहीं अब इस शो में एक नया किरदार एंट्री लेने वाला है. ये नया किरदार निभाएंगे बरुन सोबती. बरुण इस शो में कुल्फी को ढेर सारा प्यार देने के लिए आए हैं.


Photos: अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना ने शुरू की 'नागिन 3' की शूटिंग, ये अंदाज भी है बेहद हॉट


बताया जा रहा है कि इस शो में वरुण सोबती सिकंदर की बेटी अमायरा के मेंटर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही सिकंदर और बरुन सोबती का आपस में कॉम्पीटीशन भी दिखाया जाएगा. क्योंकि इस शो में दोनों ही पॉपुलर रॉकस्टार की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इससे पहले बरुन सोबती के 'इस प्यार को नाम दूं' में अरनब सिंह रायजादा के किरदार में काफी मशूहर हुए थे.



इसके साथ ही इस शो के दूसरे सीजन में उन्होंने अद्वय सिंह रायजादा का रोल अदा किया था. 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में बाल-कलाकार आकृति शर्मा 'कुल्फी' की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को देखने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हो गई है.