Divyanka Tripathi News: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. उनकी शादी एक्टर विवेक दहिया के साथ हुई है. विवेक से शादी से पहले दिव्यांका एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों को शो बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर प्यार हुआ. लेकिन उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और दोनों अलग हो गए. अब बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने डील किया.
ये पूछे जाने पर कि क्या प्यार को दोबारा मौका देना मुश्किल था? इस पर दिव्यांका ने कहा, 'इसके बारे में मैं श्योर थी. जब मुझे फ्रैक्चर हुआ था और मैं ये है मोहब्बतें में काम कर रही थी. उस वक्त मेरी मां मेरे साथ रह रही थी. मैं कई दूसरे असाइंमेंट्स में भी बिजी थी. मैंने बहुत सारा काम अपने ऊपर ले लिया था क्योंकि मैं अपना ध्यान भटकाए रखना चाहती थी. लेकिन मेरी मां ने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे खुद से प्यार करने की जरूरत है.'
बच्चा गोद लेने वाली थीं दिव्यांका
दिव्यांका ने बताया कि कैसे शरद से ब्रेकअप के बाद उन्होंने डील किया. दिव्यांका ने कहा,'मेरी मां ने मुझसे पूछा,'तुम बाहर प्यार क्यों ढूंढ रही हो? खुद से प्यार करो.' मैं उस समय व्हीलचेयर पर थी. मैं और मेरी मां एक जूलरी स्टोर पर गईं और मैंने खुद के लिए एक एंगेजमेंट रिंग ली. मैंने खुद से सगाई कर ली. ये मेरे ब्रेकअप के बाद हुआ. मैंने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में पोस्ट भी किया. अगर उस वक्त विवेक मेरी जिंदगी में नहीं आते तो मैं एक बच्चे को गोद ले लेती. क्योंकि मुझे प्यार और एक साथी चाहिए था. और ये जरुरी नहीं कि प्यार एक तरह का ही हो. जब विवेक मेरी जिंदगी में आए तो मेरे लिए चीजें बदल गईं.