Avika Gor News: पॉपुलर टीवी शो ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में छोटी आनंदी के रूप में मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ‘बालिका वधू’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka), ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’, ‘झलक दिखला जा 5’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में नजर आईं. इन दिनों एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं.
टीवी से दूर फिल्मों पर अविका गौर का फोकस
आनंदी उर्फ अविका गौर टीवी सीरियल्स से दूर फिल्मों में अपना करियर बना रही हैं. इसी साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं. जुलाई 2022 में नागा चैतन्य स्टारर फिल्म ‘थैंक यू’ रिलीज हुई, जिसमें अविका ने लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा वह ‘कहानी रबड़बैंड की’ फिल्म में भी नजर आईं, जो इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. जल्द ही उनकी फिल्म Umapathi भी रिलीज होगी. हालांकि, इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस कजाकिस्तानी फिल्मों में भी अपना चार्म चला रही हैं.
जल्द ही अविका गौर बॉलीवुड में भी एंट्री मारने वाली हैं. वह विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगी. एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
अविका गौर का फिल्मी करियर
अविका बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें ‘मॉर्निंग वॉक’, ‘पाठशाला’ और ‘तेज’ जैसी फिल्में हैं, लेकिन उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस साल 2013 में टॉलीवुड फिल्म Uyyala Jampala से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके लिए एक्ट्रेस को ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स’ (SIIMA) में ‘बेस्ड फीमेल डेब्यू’ से नवाजा गया था. इसके बाद वह कई कन्नड़ और तेलुगु फिल्म में नजर आईं. उन्होंने Lakshmi Raave Maa Intiki, Cinema Choopistha Mava, Thanu Nenu, Care of Footpath 2, Ekkadiki Pothavu Chinnavada जैसी फिल्मों में काम किया है.
अविका गौर का बॉयफ्रेंड
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. दोनों 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं. पिछले साल ही एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.
यह भी पढ़ें- बिकिनी, मोनोकिनी छोड़ बीच किनारे उर्फी जावेद ने पहने ऐसे कपड़े...लोगों को नहीं हो रहा अपनी आंखों पर यकीन