Avika Gor On Her Lowest Phase: टीवी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनका शुरू से ही करियर सक्सेसफुल रहा है. ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री करने से लेकर ‘ससुराल सिमर का’ में अपने किरदार से सुर्खियां बटोरने तक टीवी इंडस्ट्री में वह हिट रहीं. यही नहीं, एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाया है और बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस भले ही अपने सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी का सबसे बुरा फेज था. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.


हाल ही में, अविका गौर ने अपनी जिंदगी के सबसे लो पॉइंट के बारे में खुलकर बात की है. वह अपने लो पॉइंट को याद कर घंटो रोया करती थीं. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि, एक वक्त था, जब वह सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर नहीं, बल्कि पर्सनली भी बुरे फेज से गुजर रही थीं.


बुरे फेज पर छलका अविका गौर का दर्द


एक्ट्रेस ने कहा, “मैं सही प्रोजेक्ट को लेकर परेशान नहीं थी, बल्कि मैं इस बात से नाराज थी कि जिस काम के लिए मैं मेहनत कर रही हूं वो दिख नहीं रहा है. मैं जब उस चीज पर ध्यान देती थी तो मुझे लो फील होता था. जिस तरह मैं खुद को देखती थी, मुझे ऐसे ख्याल आते थे ‘जो मुझे मिल रहा है मैं इसके लायक नहीं हूं.’ मैं अच्छा काम कर रही थी, लेकिन मुझे ऐसा महसूस नहीं हो रहा था. मैं अपने लिए और अच्छा करना चाहती थी.”






अविका गौर ने ऐसे दूर की निगेटिविटी


अविका गौर ने बताया कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में आई प्रॉब्लम्स को कैसे दूर किया. उन्होंने कहा, “मैंने इस दूर किया. जब भी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि, जब मैं इसे दूर कर सकती हूं तो मैं अपनी जिंदगी में कुछ भी कर सकती हूं. जब मैं अपने सबसे बुरे फेज पर थी तो मैं अपने आपको रोने और रूठने के लिए फिक्स टाइम देती थी. जब समय खत्म हो जाता था तो मैं खुद को मनाती थी कि मुझे इस बारे में नहीं सोचना है. इस तरह मैंने धीरे-धीरे प्रॉब्लम्स से दूरी बना ली. मुझे लगता है कि, जितना आप इस बारे में सोचते हो उतना निगेटिव बनते जाते हो. इसलिए पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देना बेहतर है.”  


यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद की इस बात पर फिदा हुईं Sunny Leone, 'बेबी डॉल' ने की जमकर तारीफ