Bade Acche Lagte Hain Naya Season First Episode: एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन शुरू हो गया है. 16 जून को शो का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ है. शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आए हैं. पहला एपिसोड देखते ही लोग एक बार फिर इन दोनों के फैन हो गए हैं. पहले एपिसोड को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हर्षद चोपड़ा को ऐसे लुक में देखकर उनकी फीमेल फैंस एक बार फिर खुश हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की खूब तारीफ हो रही है.


पहले एपिसोड से ही लोगों का कनेक्शन इस शो से बन गया है. हर्षद चोपड़ा को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. सबसे ज्यादा हर्द की एंट्री की तारीफ हो रही है. फैंस अभी से दूसरे एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. पहले एपिसोड को देखकर लग रहा है कि ये कहानी फेक शादी से शुरू होकर प्यार होने तक चलेगी. इस तरह की स्टोरी पहले कभी टीवी पर देखने को नहीं मिली है. फैंस को इंतजार है कि ऋषभ और भाग्यश्री क्या जादू दिखाते हैं.


लोगों ने की तारीफ
पहला एपिसोड देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'ऋषभ गरीब है और नौकरी के लिए स्ट्रगल कर रहा है और फिर भी उसने अपना पैसा और वॉलेट दे दिया, जबकि शायद उसके पास बस इतना ही था। इस आदमी का दिल सोने का है.' दूसरे ने लिखा-पूरा एपिसोड देखा और मुझे कहना होगा कि हालांकि हर्षद की प्रिजेंस कम थी, लेकिन कैरेक्टर के इंट्रोडर्शन की वजह से शक्तिशाली थी, फिर भी मुझे यह पसंद आया क्योंकि यह दिखाया गया है कि कैसे समाज सिंगल महिलाओं को नीची नजर से देखता है और उन्हें शादी के लिए मजबूर करता है. हर्षद ऋषभ के रूप में वापस आ गया है.










एक ने लिखा-'उनकी कहानी का इंट्रोडक्शन इतना डायनमिक और सरल लेकिन यूनिक था! कमजोरी, अकेलेपन की भावना और टूटे हुए दिल की एक-दूसरे को ठीक करने की कहानी.'






ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Day 1: सितारे जमीन पर से बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, 13 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेंगे आमिर खान?