बड़े अच्छे लगते हैं 4 का प्रीमियर हो चुका है. शो की कहानी दर्शकों को काफी मजेदार लग रही है. फैंस ने तो ये भी कहना शुरू कर दिया है कि जल्द ही बड़े अच्छे लगते हैं 4 स्टार प्लस के शो अनुपमा को टीआरपी की लिस्ट में कड़ी टक्कर देगा. शो में अब तक देखने को मिला की दिल टूटने के बाद भाग्यश्री एक बार फिर से फैसला लेती है कि वो अपने किस्मत को एक और मौका देगी.

विक्रम को अपने परिवार से मिलाने का फैसला लेगी भाग्यश्री. हालांकि,दिखाया जाएगा कि भाग्य़श्री की किस्मत को कुछ और ही मंजूर है. ऐसे में शो की कहानी काफी बदल जाएगी. अपकमिंग एपिसोड में भाग्यश्री अपनी फैमिली को याद कर रोती दिखाई देगी. दूसरी तरफ वो आंख बंद करके विक्रम पर भी भरोसा कर लेगी.

ऋषभ करेगा भाग्यश्री की देखरेख

इमोशनल भाग्यश्री अपने अतीत के बारे में विक्रम को सबकुछ बता देगी. ऐसे में भाग्यश्री के अतीत के बारे में ऋषभ भी जान जाएगा. उसे भाग्यश्री के बारे में जाकर काफी दुख होगा. दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं, ऐसे में ऋषभ भाग्यश्री की देखरेख करेगा. ऋषभ खुद से प्रॉमिस करेगा कि वो भाग्यश्री के साथ साए की तरफ रहेगा.

विक्रम देगा धोखा

इसी बीच भाग्यश्री को पता चलेगा कि उसके घर में एक शादी है. भाग्यश्री की फैमिली उससे कहेगी की वो शादी में अपने पति के साथ आए.भाग्यश्री अपने साथ विक्रम को ले जाने का प्लान करती है. हालांकि, विक्रम धोखेबाज निकलता है और भाग्यश्री को धोखा दे देता है. विक्रम के मना करने के बाद भाग्यश्री का दिल एक बार फिर से टूट जाता है.

भाग्यश्री का परिवार होगा कंफ्यूज

जब ऋषभ को पता चलेगा कि भाग्यश्री अकेले ही अपने घर गई है तो वो भी उसके घर जाने का फैसला लेगा.भाग्यश्री के घर में ऋषभ स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारने वाला है. ऋषभ को अपने घर देख भाग्यश्री हैरान हो जाएगी. वहीं, उनका परिवार कंफ्यूज होने वाला है.

ऋषभ से भाग्यश्री होगी तंग

ऋषभ जैसी हरकते करेगा उसे देख भाग्यश्री के परिवारवाले समझेंगे कि दोनों की शादी हो चुकी है. इस दौरान भाग्यश्री भी किसी को कुछ नहीं बताती है.ऋषभ से भाग्यश्री का परिवार काफी ज्यादा इंप्रेस हो जाएगा. देखते ही देखते ऋषभ एक आदर्श दामाद बन जाएगा. लेकिन, ऋषभ की हरकतों से भाग्यश्री काफी परेशान रहेगी , लेकिन परिवार के सामने कुछ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें:-रितेश देशमुख संग शादी से पहले जेनेलिया डिसूजा ने की थी इस एक्टर संग शादी? अब राज से उठा पर्दा!