ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में शिवांगी का ब्रेकअप हुआ है, जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के ब्रेकअप के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि प्यार के मामले में उनकी किस्मत ठीक नहीं है.


जब भी वो किसी को दिल देती हैं, किसी ना किसी वजह से उनका रिश्ता टूट जाता है. आपको बता दें कुछ वक्त पहले ही कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर खुलासा किया था कि उनका और शिवांगी का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, पूरे मामले पर शिवांगी चुप रहीं.


अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से हंगामा मच गया है.सोशल मीडिया पर शिवांगी ने हाल ही में एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंन मैच्योरिटी और प्यार के बारे में बात की थी. हालांकि, शेयर करने के कुछ देर बाद ही शिवांगी ने पोस्ट डिलीट कर दिया.






फैंस को सता रही शिवांगी की चिंता?


इसके बाद से फैंस काफी हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस ठीक हैं या नहीं. फैंस को ऐसा लगने लगा है कि शिवांगी ब्रेकअप के बाद काफी कंफ्यूज सी रहने लगी हैं. इसी वजह से उन्होंने पोस्ट शेयर करने के कुछ देर बाद डिलीट कर दी. शिवांगी जोशी इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 में नजर आ रही हैं. शो में भी ब्रेकअप का ही ट्रैक दिखाया जा रहा है और रियल लाइफ में भी वो ब्रेकअप से ही गुजर रही हैं. ऐसे में फैंस उनके लिए काफी परेशान हैं.


ये भी पढ़ें:-Anupama में हुई अनुज की एंट्री? फिर से करवाई राही और प्रेम की ग्रैंड शादी!