Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में साई जोशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) छोटे पर्दे पर अपना जादू चला रही हैं. आयशा का बतौर लीड एक्ट्रेस ये पहला शो है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि, वह छा गई हैं. हालांकि, वह इस सीरियल में ऐसे एक्टर के साथ रोमांस कर रही हैं, जो वास्तव में शादीशुदा है और उनकी असली पत्नी भी सेट पर मौजूद हैं. पत्नी के सामने पति के साथ रोमांस करने का अनुभव कैसा होता है? इस पर शो की साई यानी आयशा ने खुलासा किया है.
ऐश्वर्या शर्मा के पति के साथ रोमांस कर रही हैं आयशा सिंह
दरअसल, शो में आयश के पति विराट उर्फ नील भट्ट (Neil Bhatt) हैं, जिन्होंने ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ शादी रचाई है. ऐश्वर्या वही हैं, जो शो में पाखी का किरदार निभा रही हैं और नील की एक्स गर्लफ्रेंड भी बनी हुई हैं. हाल ही में, ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में आयशा सिंह ने बताया है कि, पत्नी ऐश्वर्या के सामने नील भट्ट के साथ रोमांस करने पर उन्हें कैसा महसूस होता है? एक्ट्रेस का कहना है कि, वह ऑन-स्क्रीन सिर्फ एक कलाकार हैं.
पत्नी ऐश्वर्या के सामने नील के साथ रोमांस करने पर बोलीं आयशा
आयशा सिंह ने कहा, “हम सभी एक बड़ी टीम का हिस्सा हैं और स्क्रीन के बाहर हम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. जब कैमरा ऑन होता है, तो हम सिर्फ कलाकार होते हैं, इसलिए मुझे किसी भी दृश्य से कोई समस्या नहीं है, चाहे वे रोमांटिक हों या नहीं. एक सीन के लिए जो जरूरी होता है, वह होता है.”
फिल्मों में काम करना चाहती हैं आयशा सिंह
‘डोली अरमानों की’, ‘ज़िंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं आयशा सिंह अब फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा, “मैं भविष्य में अच्छे फिल्म निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं, लेकिन अभी के लिए मेरी जिंदगी इस शो के इर्द-गिर्द घूमती है.”
यह भी पढ़ें