Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh)का नाम 60-70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक था और उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस किया करते थे. वहीं एक्ट्रेस सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs)शो के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आने वाली है , जहां उन्होंने अपनी पॉपुलर फिल्मों 'तीसरी मंजिल' और 'बहारों के सपने' की शूटिंग के दौरान टाइफाइड से इन्फेक्टिड होने वाले पुराने दिनों को याद किया. आपको बता दे कि, एक्ट्रेस अपनी बीमारी के बावजूद उन्होंने तब तक शूटिंग जारी रखी, जब तक कि वो सेट पर शूटिंग के दौरान बेहोश नहीं हो गईं.


आखिर क्यों बेहोश हुईं आशा पारेख ?
आशा ने पुराने दिनों को  याद करते हुए कहा, "मैं एक ही समय में दो अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग कर रही थी, उन दिनों मैं 'तीसरी मंजिल' की शूटिंग दिन में करती थी और रात में 'बहारों के सपने' की शूटिंग करती थी, चूंकि मैं काम कर रही थी चौबीसों घंटे, तो ऐसे में मैं टाइफाइड से  इन्फेक्टड हो गई, हालांकि, मैंने फिर भी शूटिंग करने पर जोर दिया क्योंकि गाने के लिए एक भव्य सेट बनाया गया था."






आशा पारेख ने कैसे की शूटिंग
अभिनेत्री ने आगे कहा, "दुर्भाग्य से, एक दिन जब मैं शूटिंग कर रही थी, मैं रात के 1 बजे के आसपास बेहोश हो गई. जिसेक वजह से शूटिंग रुक गई. उसके बाद, मैं लगभग 15 से 20 दिनों के लिए पूरी तरह से बेड रेस्ट पर थी और क्योंकि गाने का केवल शुरूआत की शूटिंग हुई थी और बाकी गाने को बाद में दो से तीन अलग-अलग सेट पर शूट किया गया था,  जबकि पूरी फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी, हमने इस 'क्या जानू सजन' गाने को कलर फॉर्मेट में शूट किया था. जो बहुत खूबसूरत था."


एक्ट्रेस को कौन सा अवॉर्ड मिला है?
अगर आशा पारखे की करियर की बात करे तो, वो बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और मशहूर फिल्म डायरेक्टर बिमल रॉय ने उन्हें 10 साल की उम्र में अपनी फिल्म 'मां' में लिया था.  इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लगातार कई फिल्में की और एक बड़ा चेहरा बनकर सामने आई. वहीं साल 2020 के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सुश्री आशा पारेख को भारतीय सिनेमा में उनके जीवन भर के योगदान के लिए सम्मानित  किया गया. 30 सितंबर को आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


ये भी पढ़े:Kareena Kapoor ने घर पर गजक और तिल की चिक्की के साथ मनाई लोहड़ी, स्पेशल ट्रीट की तस्वीरें भी शेयर की