Mother' Day 2024: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस हाल ही में दीपक चौहान की दुल्हन बनी हैं. आरती ने 25 अप्रैल को शादी रचा ली है. तभी से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी शादी की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. आरती ने अब तक अपने प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर अपनी पहली रसोई तक की झलक दिखाई है. वहीं आज मडर्स डे के मौके पर आरती ने एक खास तस्वीर शेयर की है. मदर्स डे पर आरती को आई मां की यादआरती सिंह ने अपनी दिवंगत मां को मदर्स डे के दिन याद किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में उन्होंने खुद की और अपनी मां की एक फोटो का कोलाज बनाया है, जिसमें उन्होंनो दोनों के बीच सिमिलैरिटी दिखाई है. आरती ने शेयर की अपनी मां की तस्वीरदरअसल, इस कोलाज में आरती की मां ने जिस तरह की बिंदी अपनी शादी में लगाई हुई थी. उसी स्टाइल में आरती ने भी अपनी शादी में बिंदी लगाई थी. इसी बात को एक्ट्रेस ने ये फोटो शेयर करते हुए बताया है. आरती ने इस फोटो के साथ एक लंबा-चोड़ा कैप्शन भी लिखा है.
अपनी शादी में मां की तरह सजी थीं आरती आरती ने कैप्शन में लिखा कि- अपनी मां जैसी...मैंने ये बिंदी बिल्कुल अपनी मम्मी जैसी लगाई थी. मेरी मां की आत्मा आज बहुत -बहुत खुश होगी. मुझे पता है वो मेरे आस -पास हैं और मुझे आशीर्वाद दे रही हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मम्मा. काश आपके साथ मेरी एक फोटो होती. हैप्पी मदर्स डे मम्मी. आरती की इस पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए हैं. एक्ट्रेस की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कमेंट कर लिखा है- 'पूरी'. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- बहुत किस्मत वाले होते हैं वो जिनका चेहरा मां से मिलता है. एक और यूजर ने लिखा- मुझे सबसे ज्यादा अच्छी ये बिंदी ही लगी.