Arti Singh Dipak Chauhan Wedding: आरती सिंह ने दीपक चौहान संग शादी कर ली है. जी हां कपल की पहली तस्वीर सामने आ गई है. लाल जोड़े में आरती सिंह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस लहंगे में उनका लुक देखने लायक है. आरती के ब्राइडल लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करना नजर आ रहा है. लाल जोड़े में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 






दुल्हन बनकर खूबसूरत लगीं आरती सिंह


वहीं आरती सिंह की शादी के मौके पर एक तरफ जहां भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह बेहद खुश हैं, वहीं दोनों आरती की विदाई को लेकर इमोशनल भी हैं. सामने आई वीडियो में भाभी कश्मीरा कहती दिख रही हैं कि हमें आज ऐसा लग रहा है कि हमारा बच्चा बड़ा हो गया है और आज उसका लाइफ का नया चैप्टर शुरू होने वाला है. इस मौके पर भाई कृष्णा अभिषेक ने कहा- 'आज आरती की विदाई होगी मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट है.'









दूल्हे राजा बनकर खूब जंच रहे दीपक चौहान


दीपक चौहान दूल्हा बनकर खूब जंच रहे हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफ वाइट शेरवानी, हाथ में तलवार और पिंक कलर का सेहरा पहने हुए दीपक काफी हैंडसम लग रहे हैं. बैंड-बाजे और खूब धूमधड़ाके के साथ आरती सिंह को लेने दीपक जा रहे हैं. दीपक के चेहरे पर इस दौरान खुशी देखी जा सकती है. 






शादी में बिपाशा और करण भी आए नजर


आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी में एक्ट्रेस बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पहुंच गई हैं. इसी के साथ आरती की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी भी शादी में पति के साथ नजर आईं. इस ग्रैंड शादी का हिस्सा बनने बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान भी अपने भाई अरबाज खान के साथ पहुंचे. 






भांजी की शादी में पहुंचे मामा गोविंदा


आरती सिंह की शादी में जिसका हर किसी को इंतजार था वो थे एक्ट्रेस के मामा यानी गोविंदा. तो आखिरकार गोविंदा ने अपने मामा होने का फर्ज अदा किया और आरती सिंह की शादी में खूब खुशी के साथ एक्टर ने एंट्री ली. ब्लैक सूट में गोविंदा हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं. 




कौन है दीपक चौहान?


दीपक चौहान सक्सेसफुल बिजनेसमैन और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. इसी के साथ दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. जहां आरती टीवी की दुनिया में मशहूर हैं, वहीं दीपक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ अपनी प्रोफ़ाइल रखते हैं, लेकिन दीपक को भी 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आरती सिंह के होने वाले पति 38 साल के हैं और 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.


 


यह भी पढ़ें:   महाभारत में द्रोणाचार्य का रोल मिलने पर क्यों गुस्सा हो गए थे सुरेंद्र पाल? एक्टर ने किया था चौंकाने वाला खुलासा