Arjun Bijlani Struggle: टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का जन्म 1982 में 31 अक्टूबर को एक सिंधी परिवार में हुए था. अर्जुन जब महज 19 साल के थे तो उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. पिता के जाने के बाद अर्जुन की मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को संभाला. बचपन से ही अर्जुन एक्टिंग करना चाहते थे. जब तक अर्जुन के पिता जिंदा थे, वो इसे महज शौक के तौर पर देखा करते थे. लेकिन पिता के निधन के बाद अर्जुन बिजलानी अपने एक्टिंग करियर को लेकर काफी सीरियस हो गए. एक इंटरव्यू में अर्जुन (Arjun) ने बताया था कि पिता की निधन के बाद उन्हें उनकी मां और वाइफ नेहा स्वामी (Neha Swami) ने संभाला.


अर्जुन (Arjun) की लाइफ में बैलेंस इन्हीं दोनों की वजह से बन पाया और वो अपने करियर पर भी फोकस कर पाए, उस दौरान अर्जुन जब भी दुखी हुआ करते थे उनकी मां और वाइफ हमेशा हौसला बढ़ाया करती थीं. अर्जुन बिजलानी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी हिम्मत पूरी तरह से टूट गई थी और उन्हें महसूस होने लगा था कि वो कुछ नहीं कर पाएंगे. अर्जुन ने इंटरव्यू में उस दौरान की बातें शेयर करते हुए कहा था कि उनके पास एक छोटा बैग था, जिसमें 2-3 टी-शर्ट, एक नैपकिन और एक फेसवॉश रहता था.


ये भी पढ़ें:- House of the Dragon में अक्षय कुमार को देख फैंस हुए हैरान, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स!


अर्जुन बिजलानी ने नहीं मानी कभी हार


अर्जुन अपने उस बैग को लेकर रोज सुबह निकल जाते थे और स्टीडियोज के चक्कर काटने लगते थे. उन्हें लगता था शायद कोई तो रोल मिल जाएगा, कहीं तो वो फिट बैठ पाएंगे. अर्जुन ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में जब तक आप कोई मुकाम हासिल नहीं कर लेते हैं, तब तक आपके लिए काम मिल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. कई बार तो ऐसा भी होता था जब महीनों अर्जुन बिजलानी ऑडिशन देते थे और उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल पाता था. इन सबके बीच एक चीज बहुत अच्छी हुई कि अर्जुन ने हार कभी नहीं मानी, आज वो टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.


यूं पलटी अर्जुन बिजलानी की किस्मत


अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अपनी लाइफ में आर्थिक तंगी भी झेल चुके हैं. उन्होंने बताया था कि जब उनकी वाइफ नेहा प्रेग्नेंट थी और वो लगातार काम नहीं कर रहे थे. इस वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. यही वजह थी कि जब मेरी आशिकी तुमसे ही में अर्जुन को पैरलल लीड रोल मिला तो उन्होंने हामी भर दी. अर्जुन ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद तो उनकी किस्मत ही पलट गई.


ये भी पढ़ें:- Dahan Trailer Out : श्राप ने लगाया लाशों का अंबार, क्या टिस्का जान पाएंगी शिलासपुरा के रहस्यों का राज?