नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में हलचल मचा दी, इधर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में उनकी कुर्सी पर बैठीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का मजाक उड़ना शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर अर्चना और सिद्धू को लेकर जमकर मीम वायरल हुए, इस बीच खुद अर्चना ने भी अपना मजाक उड़ाया और खुद पर वायरल मीम का वीडियो बनाकर शेयर किया.


अर्चना ने शेयर किया खुद का मीम


अर्चना ने सोशल मीडिया पर वायरल कई मीम्स को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया है, एक मीम में वो 'बुर्के में रोती नजर आ रही हैं और कह रही है कि मुझे घर जाना है.' इस मीम के ऊपर लिखा है. 'सिद्धू के इस्तीफे के बाद अर्चना पूरन सिंह की हालत'... तो वहीं एक और मीम में वो सिद्धू के आने के डर से दरवाजा बंद करते दिख रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, "मैं खुद का मीम बना रही हूं... किस्सा कुर्सी का.."  इसके साथ अर्चना ने हंसने के इमोजी शेयर किए.



मीम्स पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया


अर्चना के इन मीम्स को खूब पसंद किया जा रहा है. उनके इस मीम पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि "कपिल शर्मा को अपना शो बंद नहीं करवाना है. आप उस कुर्सी के लिए सबसे बेस्ट हैं. एक नारी सब पर भारी" तो वहीं दूसरे फैंन ने कहा कि उनसे बेहतर कोई नहीं है.


दरअसल अर्चना पूरन सिंह से पहले 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू इस कुर्सी पर बैठा करते थे. शो में आए गेस्ट पर वो खूब शायरियां सुनाते थे, जो लोगों को काफी पसंद आती थीं लेकिन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और तत्कालीन पाक जनरल बाजवा को गले लगाने के बाद भारत में उनके खिलाफ  गुस्सा फूट पड़ा था. इस विवाद के बाद सिद्धू को कपिल के शो से अलग होना पड़ा था. उनके बाद अर्चना इस कुर्सी पर आ गईं. तभी से लगातार उनका मजाक बनाया जाता है. शो में कपिल भी कई बार उन पर सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा जमाने को लेकर मजाक उड़ाते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


 


Hina Khan भी झेल चुकी हैं रिजेक्शन का दर्द, कश्मीरी होते हुए भी नहीं मिल सका था कश्मीरी लड़की का रोल! वजह जानकर आपको भी होगा दुख


पुराने किस्से: Yash Chopra ने कुछ ऐसे फिल्माया था Kabhie Kabhie फिल्म में Shashi Kapoor और Rakhi के साथ ये सीन, खुद शशि कपूर ने की थी तारीफ