Pulwama Terror Attack: पुलवामा में जवानों पर हुए आत्मघाती हमले पर कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह द्वारा दिए बयान के बाद उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से निकाले जाने और अर्चना पूरण सिंह से रिप्लेस किए जाने की खबर थी. जब एबीपी न्यूज़ ने अर्चना पूरण सिंह से इस खबर को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने ये बात स्वीकार की कि उन्होंने सिद्धू की जगह पर 'द कपिल शर्मा शो' के दो एपिसोड की शूटिंग की है. मगर अर्चना ने साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने शो के दोनों एपिसोड की शूटिंग पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के पहले की थी.

अर्चना ने एबीपी न्यूज़ को आगे बताया कि उन्होंने जज के तौर पर सिद्धू की जगह पर पहले एपिसोड की शूटिंग 9 फरवरी को तो दूसरे एपिसोड की शूटिंग 13 फरवरी को की थी. ग़ौरतलब है कि पुलवामा में जवानों पर आत्मघाती हमला 14 फरवरी को हुआ था और सिद्धू ने‌ इससे संबंधित‌ अपना बयान एक‌ दिन बाद यानि 15 फरवरी को दिया था. उन्होंने कहा कि चैनल की तरफ से उन्हें फिलहाल दो एपिसोड की शूटिंग करने‌ के लिए ही आमंत्रित किया गया था.

तो क्या सिद्धू को रिप्लेस करते हुए वो आगे भी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग जारी रखेंगी? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर अर्चना‌ ने कहा कि चैनल‌ की ओर से फिलहाल ऐसा कोई ऑफर उन्हें नहीं मिला है और इस संबंध में‌ उन्हें कोई जानकारी‌ नहीं है. इस बीच खुद सिद्धू ने आज एक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से नहीं हटाया गया है और चैनल की तरफ से उन्हें निकाले जाने की कोई आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है. इस बीच सोनी चैनल ने इस पूरे मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है.

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)

फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में