टीवी अभिनेता पार्थ समथान छोटे पर्दे के उभरते सितारों में से एक हैं. अभिनेता एमटीवी इंडिया के शो 'कैसी ये यारियां' के मशहूर हुए और अब घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं. इन दिनों वह एकता कपूर की मशहूर प्रेम कहानी, कसौटी ज़िंदगी की 2 में अनुराग का अहम किरदार निभा रहे हैं.

Continues below advertisement

फैंस को उनकी एक्टिंग और अनुगार के किरदार में उनकी सादगी काफी पसंद आ रही हैं. उनका शो अब टीआरपी चार्ट में भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसी खबरें हैं कि अभिनेता जल्द ही एक और शो में नजर आने वाले हैं. आपकी उत्सुकता पर विराम देते हुए हम आपको बता दें कि वह किसी और शो में नहीं बल्कि अर्जुन बिजलानी की तरफ से होस्ट किए जाने वाले टीवी शो किचन चैंपियन्स में नजर आएंगे.

अभिनेता ने हाल ही में इस शो के लिए शूटिंग की है. इस एपिसोड के लिए सना खान पार्थ को ज्वॉइन करेंगी. दोनों एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं वे वरुण धवन की आने वाली फिल्म कलंक के गाने- फर्स्ट क्लास पर थिरकते हुए भी नज़र आएंगे. अर्जुन बिजलानी की तरफ से होस्ट किया जाने वाला यह एपिसोड निस्संदेह रॉकिंग होने जा रहा है.

Continues below advertisement

आपका क्या कहना है? हमें कमेंट कर बताएं.