मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' को बड़ी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया था. लेकिन सीरियल शुरुआत के करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी टीआरपी रेटिंग्स में कोई कमाल दिखा पाने में कामयाब नहीं हो पाया है. हर हफ्ते सीरियल की रेटिंग्स में बढ़ोतरी होने की बजाए गिरावट ही देखने को मिलती है.
सीरियल की टीआरपी रेटिंग्स को लेकर परेशान मेकर्स ने आखिरकार अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्विस्ट के जरिए नवीन बाबू का सच सारे घरवालों के सामने आ जाएगा और प्रेरणा के साथ उनकी शादी भी टूट जाएगी.
मगर नवीन अपनी हार को ऐसे ही नहीं स्वीकार करने वाला, नवीन इस बात की फिराक में रहेगा कि वह प्रेरणा की शादी अनुराग से भी नहीं होने देगा. इस लिए वह बहुत बड़ी रणनीति बनाने वाला है.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो नवीन यह पहले से ही जानता है कि मोहिनी, प्रेरणा से नफरत करती है, इसलिए वह मोहिनी को प्रेरणा की जगह कोमोलिका से अनुराग की शादी करने के लिए मनाने की कोशिश करता नजर आएगा. इसके बाद मोहिनी कोमोलिका की सराहना करेगी और अनुराग की कोमोलिका से शादी करना चाहेगी.
उधर अनुराग और प्रेरणा अपनी प्रेम कहानी शुरू करने की कोशिश करेंगे लेकिन आखिरकार मोहिनी के चलते, अनुराग प्रेरणा को धोखा देगा और कोमोलिका से शादी करेगा.
इस पर आपके क्या विचार हैं? हमें नीचे कॉमेंट कर अपनी राय दें.