Anupamaa Upcoming Episode: टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के सुपररहिट शो 'अनुपमा (Anupamaa TV Show)' में इन दिनों बेटी पाखी (Pakhi) उर्फ मुस्कान बामने (Muskan Bamne) ने कोहराम मचाया हुआ है. स्टार प्लस के इस दमदार सीरियल में छोटी अनु के आ जाने से परिवार अनुपमा को जिम्मेदारी बंट जाने पर कोस रहा है. साथ ही अनुपमा के बच्चे भी इस उम्र में मां की नई बेटी आ जाने पर खुश नहीं हैं. हम अपने पाठकों को लगतारा शो की अपडेट्स दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में क्या होने वाला है? 


अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो (Anupamaa Latest Promo) जारी कर दिया गया है. शो में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, बीते दिन 'अनुपमा' में दिखाया गया कि वनराज, (vanraj) पाखी को लेने के लिए कपाड़िया हाउस (Kapadia House) पहुंच जाता है और पाखी को जबरदस्ती अपने साथ ले जाता है. यहां अनुपमा भी पाखी को नहीं रोकती, जबकि बेटी रूकना अधिक के लिए वहां रूकना चाहती है. अनुपमा उसे जबरदस्ती वहां से भेज देती है. इस पर पाखी का पारा हाई हो जाता है. शो के अगले एपिसोड में पाखी, मां से इसी अपमान का बदला लेने वाली है. 






शो में दिखाया जाता है कि अनुज, बरखा और अधिक के इरादें समझ चुका है. ऐसे में वह दोनों को धमकी देता है कि आगे से ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. अनुज, बरखा से कहता है, " वह अनुपमा से बातचीत किये बिना पाखी को यहां नहीं बुलएंगी." अनुज की ये बातें सुनने के बाद अंकुश भी बरखा और अधिक पर नाराजगी जाहिर करता है, लेकिन बरखा आगे भी अपनी चालें चलती रहेगी. अधिक खुद पाखी को प्रॉपर्टी हथियाने के लिए अपने जाल में फंसाता रहेगा. 


शो के अगले एपिसोड (Anupamaa Next Episode Updates) में शाह हाउस में जमकर हंगामा होगा. दरअसल अनुज छोटी अनु से कहेगा कि, वह सब बापूजी और बा से मिलने शाह हाउस जाएंगे. छोटी अनु इस पर खुश होती है. लेकिन जैसे ही अनुपमा अपने पुराने ससुराल वापस आएगी उसे देखते ही पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. पाखी यहां अपनी सगी मां से बहुत बदतमीजी करेगी. वह अनुपमा को खूब गालियां देगी. वह पूछेगी कि मेरे घर क्या करने आई हो? आपने अपने घर में तो मुझे रहने नहीं दिया. लेकिन अपनी छोटी बेटी को लेकर यहां क्यों आई हो? आप मां नहीं हो मां के नाम पर कलंक हो. 






 (Anupamaa 27 July Episode) में अनुपमा बुरी तरह हर्ट हो जाएगी. परिवार के बाकी लोग भी पाखी का रवैया देखकर हैरान हो जाते हैं. 


घर लौटकर अनुपमा एक बुरा सपना देखेगी जिसमें वह अकेली भटक रही है. वह सोचती है कि वह अपने किसी भी बच्चे के साथ नहीं छोड़ेगी, लेकिन वह सपना देखती है कि धीरे-धीरे सभी उसे छोड़कर चले जाते हैं. शाह हाउस में अपनी बेइज्जती होने के बाद अनुपमा, अनुज से लिपटकर खूब रोएगी और उसे अपना साथ न छोड़ने का वादा लेगी.