Anupamaa: राजन शाही के शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में समर की मौत के बाद काफी कुछ चेंजेस देखने को मिले. एक तरफ जहां वनराज की हालत ठीक नहीं है. वहीं तोषू और किंजल देश छोड़कर जा रहे हैं. वहीं पाखी मां न बन सकने के कारण से दुखी है. 


वहीं कपाड़िया हाउस में मालती देवी का ट्रैक देखने को मिल रहा है. हालांकि, समर की डेथ के समय रोमिल का कैरेक्टर मिसिंग था. वो पार्टी में भी नहीं था और उसके बाद से काफी कम शो में दिखाया जा रहा है. अब एक्टर ने इस बारे में रिएक्ट किया है.


शो से क्यों गायब थे रोमिल?


शो में अपने ट्रैक को लेकर इंडिया फोरम से बात करते हुए विराज ने कहा, 'मेरे ब्रेक का कोई खासकारण नहीं है. मेरा कैरेक्टर रोमिल कपाड़िया हाउस के साथ जुड़ा हुआ है, शाह हाउस के साथ नहीं. जब समर की अचानक मौत हुई तो रोमिल का उस स्टोरीलाइन में इंवॉल्वमेंट नहीं है. यहां तक कि रोमिल के पिता अंकुश भी उस वक्त वहां नहीं थे. ट्रैक में होने के लिए उस कैरेक्टर का समर से ज्यादा क्लोज होना जरुरी है और इसी कारण से मेरी अब्सेंस थी.'


अनुपमा में आएगा 5 साल की लीप!


बता दें कि खबरें हैं कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. ये लीप 5 साल का होगा. इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि लीप के बाद अनुपमा और अनुज अलग हो जाएंगे. यहां तक कि शो में एक नई एंट्री भी हो सकती है और ये एंट्री अनुज के सौतेले भाई की होगी. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. शो में आने वाले दिनों में कौनसा ट्विस्ट आएगा ये देखना मजेदार होगा.


 


 


ये भी पढ़ें- बीच पार्टी में Rekha ने छुए Shatrughan Sinha के पैर, पूनम ने लगा लिया गले, हैरान रह गए लोग