Anupamaa Show: टीवी सीरियल अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने हाल ही में इंस्टा पर लाइव आकर फैंस को जानकारी दी है कि अब शो में छोटी अनु का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अस्मि देव सीरियल में नजर नहीं आएंगी, उन्होंने आज अपना आखिरी एपिसोड शूट किया है. इस खबर को सुनने के बाद कई फैंस निराश भी हो गए है. 


छोटी अनु ने का आज सेट पर था आखिरी दिन


अब ऐसा माना जा रहा है कि अस्मि की जगह मेकर्स किसी और एक्टर्स के आने का प्लान कर रहे हैं. हाल ही में रूपाली जब लाइव आईं तो उनके साथ अस्मि भी मौजूद थीं. अस्मि की मौजूदगी में रूपाली ने बताया कि आज अस्मि का सेट पर आखिरी दिन है. रूपाली ने कहा- 'आज मेरी लाडली का टेक्निकली आखिरी दिन है काम पर तो सोचा कि आप लोगों से कनेक्ट करुं'.



आगे एक्ट्रेस ने कहा- 'अस्मि आप सभी फैंस को थैंक्यू बोलना चाहती है काश! जैसे सीरियल में बच्चे जल्दी-जल्दी बड़े हो जाते हैं वैसे ये भी हो जाती'. वहीं इस शो की दिलचस्प कहानी की बात करें तो अब सीरियल में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे है.  वनराज अब अनुपमा के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेता है. इधर कपाड़िया हाउस में छोटी अनु को अपना गलती का एहसास होगा. वो अपने माता-पिता अनुज और अनुपमा से माफी मांगेगी. 


अब शाह निवास में तोषू और किंजल की वापसी भी होने वाली है. सुबह-सुबह जब पूरा कपाड़िया परिवार नाश्ता कर रहा होगा उस वक्त ही तोषू और किंजल की अपनी बेटी परी के साथ लौटेंगे. सभी उन्हें दरवाजे पर खड़ा देख हैरान हो जाएंगे. फिर वो उनसे यूं अचानक आने की वजह पूछेंगे तो किंजल कहेगी कि उसके पापा को हार्ट अटैक आया था लेकिन अब वो ठीक हैं.


 


यह भी पढ़ें: रूपाली गांगुली शो अनुपमा में अब दिखाई नहीं देगा ये किरदार, शूट किया आखिरी एपिसोड


 


" target="_blank">