Anupamaa Set Fire Breakout: सोमवार को मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी से बड़ी खतरनाक खबर सामने आई है. खबर है कि स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टेलीविजन शो 'अनुपमा' के सेट पर अचानक भयंकर आग लग गई. इस शो की शूटिंग से कुछ समय पहले ही आग लग गई. इस घटना से सेट पर अफरा-तफरी मच गई.
आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
आग लगने की खबर से तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. कहा जा रहा है कि आग लगने की बात पर तुरंत पांच गाड़ियां आ गई. वहीं फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू भी पा लिया है. हालांकि, इस आग की वजह से पूरा सेट बुरी तरह से बर्बाद हो गया है. पूरा सेट जलकर खाक हो गया है. सेट पर कुछ भी नहीं बचा है.
किसी बड़े नुकसान होने की आई नहीं खबर
सबसे ज्यादा राहत की बात ये रही की इस हादसे से किसी को भी चोट नहीं आई है. शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और टीम के बाकी मेंबर्स भी पूरी तरह से सेफ हैं. अभी तक किसी भी तरह की कैजुएल्टी या सीरियस नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है.
शो की शूटिंग और सेट फिलहाल के लिए है बंद
फिलहाल शो के सेट को टेंपरेरी तौर पर बंद किया गया है और शूटिंग पर अभी रोक लगा दी गई है. प्रोडक्शन की टीम सेट की सिक्योरिटी और रिकंस्ट्रक्शन पर काम करवा रही है. शो के अपडेट को लेकर जल्द ही ऑडियन्स को खबर मिलेगी. फिलहाल शो के इस हादसे को लेकर फैंस काफी निराश हो गए हैं.
टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो है 'अनुपमा'
टेलीविजन शो अनुपमा और लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को ऑडियन्स ने अपना भरपूर प्यार दिया वहीं उनके दिलों में एक खास जगह भी बना चुका है. इंडियन टेलीविजन का सबसे पसंदीदा और टॉप रेटेड डेलीसोप भी रहा है. शो के हर एक स्टोरी से लेकर ट्विस्ट और ड्रामा को लोगों ने बेहद पसंद किया.